
निमंत्रणभजन संध्या मे श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा आकर्षण का केंद्र रहेगी।
लोक नायक संवाद/ब्यूरो
मोगा- मोगा रोटी बैंक की और से शिवदत्त राय केदारनाथ धर्मशाला मे 7 सितंबर को करवाई जा रही दूसरी वार्षिक अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी भजन संध्या का निमंत्रण कार्ड खाटू धाम मंदिर में समुह सदस्यो द्वारा जारी करके वितरित करने का कार्य आरंभ किया गया।सर्वप्रथम समुह सदस्यो द्वारा बाबा श्याम के दरबार मे नारियल चढ़ाकर श्याम स्तुति का पाठ किया गया। मोगा रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि 7 सितंबर को होने वाली भजन संध्या मे जयपुर की भजन गायिका तृप्ति लडा व सुखदेव सांवरा मोगा वाले श्याम महिमा का गुणगान करेगे। भजन संध्या मे श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा आकर्षण का केंद्र रहेगी। भजन संध्या में श्याम प्रभु खाटू वाले के भव्य दरबार को कोलकाता के कारीगरों द्वारा रंग-बिरंगे फूलों से सुशोभित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलयुग मे श्याम बाबा ऐसे देव है।जिनकी आराधना करने से शीघ्र मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा की मोगा रोटी बैंक द्वारा पिछले आठ वर्षों से प्रत्येक सप्ताह राहगीरों के लिए मेन बाजार मे भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। समुह सदस्यों द्वारा भजन संध्या के निमंत्रण कार्ड वितरित करने के साथ अलग अलग डयूटियां भी ली गयी। उन्होंने बताया कि भजन संध्या मे विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, कांग्रेस हल्का इंचार्ज मालविका सूद, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सीमांत गर्ग सहित शहर के गणमान्य विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर रवि गुप्ता,सन्नी कपुर,सौरभ मिगलानी, मनोज अरोड़ा, पवन गर्ग,मनीष कालड़ा,अमित सिंगला,यश ढींगरा,अजय गुप्ता,अतुल बांसल, विनोद गुप्ता,नितिन बांसल, विजय इंद्र शर्मा, भानु मनचंदा,रोहन जैन, साहिल गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे।
















