एस एफ सी कॉन्वेंट स्कूल जलालाबाद(पूर्व )मोगा में “गुरु पूर्णिमा ” दिवस मनाया गया

मोगा इलाके की मशहूर संस्था एस एफ सी कॉन्वेंट स्कूल जलालाबाद (पूर्व )जो कि ICSE बोर्ड न्यू दिल्ली से मान्यता प्राप्त रखते हैं, स्कूल में आज गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल की प्रार्थना सभा में अध्यापकों और बच्चों के द्वारा गीत, कोरियोग्राफी तथा भाषण पेश किए गए। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती पवनदीप कौर चाहल जी ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा दिवस से अवगत कराते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म में गुरु के सम्मान और उनके ज्ञान के प्रति आभार प्रकट करने का पावन पर्व है. यह दिन महर्षि वेदव्यास की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, जिन्होंने वेदों का संकलन किया। इस मौके पर स्कूल के सीईओ श्रीमान अभिषेक जिंदल जी, श्रीमती शीनम जिंदल जी तथा श्रीमती सरोज रानी जिंदल जी ने भी सभी अध्यापकों ,बच्चों और उनके अभिभावकों को गुरु पूर्णिमा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंँ दी।
















