धार्मिक समागम नौजवानों को नशों व बुराईयों से दूर रखने तथा अपने संस्कार, संस्कृति के साथ जोड़ने में सहायता करते हैं : डा.सीमांत गर्ग

*मोगा के गांव लंडेके में वार्षिक जागरण आयोजित
मोगा, 17 जुलाई : धार्मिक समागम नौजवानों को नशों व बुराईयों से दूर रखने तथा अपने संस्कार, संस्कृति के साथ जोड़ने में सहायता करते हैं। इसलिए हमें धार्मिक समागमों में अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को साथ लेकर आना चाहिए, ताकि उन्हें हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके। उक्त विचार मोगा जिले के गांव लंडेके में आचार्य संदीप शर्मा के नेतृत्व में मंदिर में करवाए गए मां भगवती के वार्षिक जागरण में पूजा अर्चना करने के समय भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने प्रकट किए। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पार्षद जसविंदर सिंह काका, रवि ग्रोवर उत्तरी मंडल अध्यक्ष, उमाकांत, शशिकांत पांडे, पंडित रविदत्त शर्मा के अलावा गांव निवासी उपस्थित थे। इस जागरण में भजन गायकों द्वारा मां भगवती की सुंदर भेंटों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया तथा सारी रात अटूट लंगर तथा चाय का लंगर वितरित किया गया।