REGIONALखास खबर
Trending

एकीकृत बागवानी विकास मिशन का लाभ लेने को आनलाइन करें आवेदन

प्रयागराज, 22 अगस्त प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाने के लिए योगी सरकार ने ब्लाक वन क्राप योजना शुरू की है। इस योजना के तहत शासन ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ देने के लिए आनलाइन आवेदन मांगा है। यह जानकारी शुक्रवार को जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि उद्यानिकी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज में उद्यान विभाग द्वारा ‘‘पर ब्लाक वन क्राप‘ योजना शुरू किया है। जिसे लेकर जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

योजना के तहत विकास खण्ड-जसरा और शंकरगढ़ के कृषकों को इस संबंध में गुरुवार को जानकारी दी गई। किसान भाइयों को बताया गया है एकीकृत बागवानी विकास मिशन, ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘-माइक्रोइरिगेशन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ कैसे मिलेगा।

जाने कहां और कैसे करना है आवेदन

उन्होंने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में लाभार्थी को उद्यान विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इस योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

विभागीय डी.बी.टी. पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर जाकर पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही लाभार्थी का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। आनलाइन पंजीकरण कराते समय स्वयं से सम्बन्धित अभिलेख और एक-फोटो, आधारकार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भू-अभिलेख की छायाप्रति , जाति प्रमाण पत्र, पंजीकरण पावती आदि संलग्न कर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन, प्रयागराज के कक्ष संख्या-85 में उपस्थित होकर जमा कर सकते है।

‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘ की जाने शर्तें

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि माइक्रोइरिगेशन योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक कृषक के पास स्वंय के नाम वांछित क्षेत्रफल में उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो। कृषक को upmip.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *